STAY WITH US

test

Breaking

Post Top Ad

LightBlog

Wednesday, 10 January 2018

149 रुपये में 28जीबी डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग, 8 प्लान हुए अपग्रेड

रिलायंस जियो अपने लॉन्च के साथ ही सबको चौंकाता आया है। पहले कंपनी ने मुफ्त में डाटा और कॉलिंग दी बाद में बेहद ही कम कीमत पर सर्विस मुहैया कराया। ​वहीं नए साल में एक बार फिर से कंपनी ने अपने नए प्लान की घोषणा कर सबकों चौंका दिया है। कुछ दिन पहले ही कंपनी ने हैप्पी न्यू ईयर 2018 आॅफर की घोषणा की थी और दो नए प्लान पेश किए थे। वहीं अब कंपनी ने 8 नए टैरीफ प्लान के बारे में बताया है। 4 टैरीफ प्लान के दाम किए हैं तो चार प्लान में 50 फीसदी डाटा बढ़ा दिया है।
सबसे खास बता यह कही जा सकती है कि जहां पहले कंपनी 149 रुपये में दो जीबी डाटा दे रही थी। वहीं अब आपको 149 रुपये में 28जीबी डाटा मिलेगा। आप हर रोज 1जीबी डाटा का उपयोग कर सकते हैं। इसके साथ ही इसमें सभी लोकल और एसटीडी कॉल 28 दिनों तक मुफ्त है। यह प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ होगा और इस दौरान एसएमएस व नेशनल रोमिंग भी पूरी तरह से मुफ्त होगी। पहले यह प्लान 199 रुपये में उपलब्ध था।
इसके साथ ही 399 रुपये के प्लान की कीमत अब 349 रुपये कर दी गई है। इस प्लान की वैधता 70 दिनों की है और आपको हर रोज 1 जीबी डेटा और अनलिमिटेड लोकल-एसटीडी और रोमिंग कॉल मिलेंगे। इसमें कुल 70जीबी डेटा ग्राहकों को दिया जा रहा है।
वहीं 459 रुपये वाले प्लान की कीमत भी कंपनी ने कम कर दिया है। अब यह प्लान सिर्फ 399 रुपये में उपलब्ध है। इसके तहत 84 दिनों तक हर दिन 1 जीबी डेटा और अनलिमिटेड लोकल-एसटीडी और रोमिंग कॉल मिलेंगी। ये प्लान 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है।
रिलायंस जियो ने 499 का भी एक प्लान पहले पेश किया था उसके तहत यूजर को 91 दिनों तक 1जीबी डाटा मिलता था और यह प्लान 91 दिनों के लिए वैध था। परंतु अब कंपनी ने इस प्लान का शुल्क भी कम कर दिया है। 91 दिनों की वैलिडिटी वाले प्लान को आप 449 रुपये में ले सकते हैं। इस प्लान में आपको अनलिमिटेड लोकल-एसटीडी और रोमिंग कॉल मिलेंगी साथ ही आप हर रोज 1जीबी डाटा ले सकते हैं।
वहीं जिन प्लान में डाटा ज्यादा दिया जा रहा है उनमें सबसे पहला प्लान 198 रुपये वाला है। इस प्लान में पहले 28जीबी डाटा दिया जा रहा था लेकिन अब हर दिन 1.5 जीबी डेटा मिलेगा। इस तरह 28 दिनों तक ग्राहक को कुल 42 जीबी डेटा मिलेगा। साथ ही अनलिमिटेड लोकल-एसटीडी कॉलिंग के साथ रोमिंग व एसएमएस भी फ्री है।
रिलायंस जियो के 398 का प्लान जो 70 दिनों के लिए वैध था और 70जीबी डाटा दिया जा रहा था। उसमें भी आपको आब हर रोज 1.5जीबी डाटा मिलेगा। अर्थात कंपनी 70 के बजाए अब 105जीबी डाटा दे रही है। अन्य प्लान की तरह इसमें भी लोकल और एसटीडी कॉलिंग के साथ रोमिंग और एसएमएस फ्री है।
कंपनी के 448 वाला प्लान जिसमें 84 दिनों के लिए 84जीबी डाटा दिया जा रहा था में अब आपको 84जीबी के बजाए 126जीबी डाटा मिलेगा। आप हर रोज 1.5 जीबी डेटा का उपयोग कर पाएंगे। इसी तरह 498 रुपये वाले प्लान में भी बदलाव किया गया है। इस प्लान के तहत 91 दिनों तक हर रोज 1.5 जीबी डेटा मिलेगा। इससे पहले यूजर्स को 1 जीबी डेटा ही मिलता था। अब कंपनी 136जीबी डाटा दे रही है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages