STAY WITH US

test

Breaking

Post Top Ad

LightBlog

Saturday, 13 January 2018

BSNL के प्रीपेड अनलिमिटेड प्लान अब हुए और फायदेमंद


बीएसएनएल ने अपने अनलिमिटेड कॉल और डेटा वाले प्रीपेड रीचार्ज पैक की वैधता बढ़ दी है। इन पैक में 186 रुपये, 187 रुपये, 349 रुपये , 429 रुपये, 485 रुपये और 666 रुपये वाले पैक शामिल हैं। अब अपग्रेड के साथ, सरकारी टेलीकॉम कंपनी अधिकतम 129 दिन की वैधता वाला पैक ऑफर कर रही है, जिसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉल, एसएमएस और 1.5 जीबी तक डेटा मिलता है। कंपनी द्वारा लिया गया यह फैसला जियो से चुनौती के चलते उठाया गया है। बता दें कि जियो पहले ही कम दाम वाले अनलिमिटेड वॉयस कॉल पैक ऑफर कर रही है। 
बीएसएनएल के अपग्रेड पैक की बात करें तो, अब 186 रुपये, 349 रुपये और 429 रुपये वाले पैक में क्रमशः 28, 54 और 81 दिन के लिए 1 जीबी डेटा प्रतिदिन मिलता है। वहीं 485 रुपये और 666 रुपये वाले पैक म3न क्रमशः 90 दिन और 129 दिन की वैधता के साथ 1.5 जीबी डेटा हर रोज़ मिलेगा।  गौर करने वाली बात है कि नए बीएसएनएल पैक में अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी व रोमिंग कॉल ( मुंबई और दिल्ली को छोड़कर) के अलावा 100 एसएमएस हर रोज भी मिलते हैं। बाकी कंपनियों के अनलिमिटेड पकमें भी यही सभी सुविधाएं मिलती हैं।
बता दें कि बीएसएनएल के अलावा, रिलाइंस जियो 28 दिन की वैधता के साथ 149 रुपये में 1 जीबी डेटा प्रतिदिन दे रही है। इस पैक में अनलिमिटेड लोकल व एसटीडी और रोमिंग कॉल की सुविधा भी मिलती है। इसी तरह, 349 रुपये वाले जियो के पैक में भी 70 दिन की वैधता के सथ्यही सभी फायदे मिलते हैं। मुंबई की टेलीकॉम ऑपरेटर 198 रुपये में 28 दिन के लिए 1.5 जीबी डेटा प्रतिदिन ऑफर कर रही है जबकि498 रुपये वाले पैक में ये सभी फायदे 91 दिन के लिए मिलते हैं। 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages